मदर टेरेसा आश्रम में रह रहीं महिलाओं से मुलाकात करने पहुँची लेडी सिंघम अर्चना सिंह

720

गोरखपुर। गोरखपुर की महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह आज अपनी टीम के साथ पादरी बाजार स्थित मदर टेरेसा आश्रम में रह रही महिलाओं से मुलाकात करने पहुँची। जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वहां मौजूद महिलाओं से मुलाकात कर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया।

Advertisement

वहां मौजूद महिलाओं को अर्चना सिंह ने उन्हें सफाई से रहने के तरीके,आपस में दूरी बनाए रखने आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनके दर्द को बांटने का प्रयास किया।

आश्रम में रह रही महिलाएं महिला थाना की टीम को अपने बीच पाकर उनसे अपनी बात बताते हुए उनका आभार प्रकट किया। अर्चना सिंह ने वहां मौजूद सभी महिलाओं में फल और सेनेटाइजर वितरण किया।