ठीक हुए तबलीगी जमात के हजारों संक्रमित, घर जाने की इजाजत

403

नई दिल्ली। दिल्ली के तबलीगी जमात से जुड़े लोगों को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने आदेश में कहा कि तब्लीगी जमात से संबंध रखने वाले जितने लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से लगभग 1000 लोगों का अब कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। उन सभी को घर जाने की इजाजत होगी। वहीं, जिन लोगों पर मुकदमा है उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

Advertisement

करीब 4 हजार से ज्यादा ऐसे लोग थे जिनको लॉक डाउन शुरू होने के कुछ दिन बाद निजामुद्दीन स्थित मरकज से या अन्य जगहों से पकड़ा गया था। इनमें से एक हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बाकी लोगों को अलग-अलग क्वारनटीन सेंटर में रखा गया था। अब जो संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं उन्हें घर जाने देने का सरकार ने आदेश दिया है।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाने का आरोप इन तबलीगी जमात के लोगों के ऊपर है। इसे लेकर मीडिया में काफी दिनों तक हो हल्ला मचा रहा।

देश के कई राज्यों की सरकारों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तबलीगी जमात के ऊपर कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलाने का आरोप लगाया।