कुशीनगर। आजकल सेल्फी लेने और और सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए युवा इतने क्रेजी होते जा रहे हैं की उसके लिए वो कोई भी रिस्क उठाने को तैयार हैं।
Advertisement
कई बार यह शौक जान को आफत बन जा रहा है लेकिन युवा टैब भी संभल नहीं रहे हैं।
ताजा मामला कुशीनगर का है यहाँ शनिवार को गंडक पुल पर सेल्फी लेते समय लड़की असंतुलित होकर गंडक नदी में गिरकर डूबने लगी।
नजदीक मौजूद मोटर बोट चालक राजेंद्र ने जान पर खेल उसे बाहर निकाला।
शनिवार को खड्डा थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी सौम्या जायसवाल परिवार के साथ मदनपुर देवी स्थान से पूजाकर लौट रही थी।
पनियहवा पुल पर पहुंची, वहां साथ की लड़कियां के साथ सेल्फी लेने लगी। इस दौरान सौम्या पुल के किनारे चली गई।
संतुलन बिगड़ने से वह सीधे नदी के धारा में गिर गई और डूबते हुए बहने लगी। मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो मोटर बोट चालक राजेंद्र की नजर उसपर पड़ गई।
उसने तत्परता दिखाते हुए बोट से उसके पास पहुंचा और पानी से बाहर निकालकर उसकी जान बचा ली।
सूचना मिलते ही सालिकपुर पुलिस चौकी के सिपाही प्रेमशंकर व राघवेंद्र पहुंच गए। लड़की को चौकी पर ले जाया गया और उसका प्राथमिक उपचार कर ढांढस बंधाया गया।
कुछ देर बाद जब वह सामान्य हुई तो पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
बता दें कि इस पुल पर सेल्फी लेने के चक्कर में कई हादसे हो चुके हैं। परंतु युवा वर्ग रोमांच के चक्कर में जान दांव पर लगाने से भी डर नहीं रहे हैं।