गोरखपुर। पूरा विश्व एक तरफ कोरोनावायरस के संकट से जूझ रहा है वहीं कुछ लोग अपनी छिछोरी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला चौरीचौरा क्षेत्र के अयोध्याचक गांव का है जहां शनिवार को राशन लेने गई युवती को नशे में धुत कोटेदार के पुत्र ने छेड़खानी कर दी।
विरोध करने पर उसके कपड़े फाड़ दिए। उधर, इस घटना की वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मारपीट, धमकी और छेड़खानी की धारा में केस दर्ज कर उसकी तालश शुरू कर दी है।
गांव की एक युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि शनिवार की सुबह 9 बजे वह गांव के कोटेदार के दुकान पर राशन लेने गई थी। 12 बजे तक राशन नहीं मिला तो घर लौट आई।
दोपहर बाद दोबारा गई तो कोटेदार व उसके पुत्र ने गाली देकर भगना शु्रू कर दिया। विरोध करने पर नशे में धुत कोटेदार के पुत्र ने उसके साथ छेड़खानी की मारने पीटने के साथ ही उसके कपड़े भी फाड़ दिए।
उसने पुलिस हेल्पलाइन पर फ़ोन किया। उधर, उसका वीडियो भी वायरल होने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती से तहरीर लेने के बाद कोटेदार के पुत्र विनोद के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 354 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि युवती ने मारने पीटने और कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।