जानिए भारत के अब तक के सबसे बड़े Defence expo2022 के बारे में

354

नई दिल्ली। भारत का अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो होगा defence expo 2022 जो की आयोजित होगा 18 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक गांधीनगर गुजरात में। यह 12 वां संस्करण है डिफेंस एक्सपो का यह दो साल में एक बार आयोजित होता है।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

जबकि डिफेंस मिनिस्ट्री द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इसका उद्घाटन 19 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे लेकिन यह शुरू 18 अक्टूबर से ही हो जायेगा।

डिफ़ेन्स एक्स्पो थीम “पाथ टू प्राइड”

इस डिफेंस एक्सपो के 12 वें संस्करण का थीम है ” पाथ टू प्राइड” है जो ‘इंडिया एट 75’ और ‘आत्‍मनिर्भर भारत’ के साथ संबंधित है यह आयोजन घरेलू रक्षा उद्योग की ताकत को प्रदर्शित करेगा जो अब की सरकार और देश के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड ” संकल्प को शक्ति प्रदान कर रहा है।

आज टॉप 25 आर्म्स एक्सपोर्टर देशों में जगह बनाई

17 अक्टूबर को डिफेंस एक्सपो की कर्टन रेजर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए गांधीनगर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत कभी दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक देश था लेकिन आज टॉप 25 आर्म्स एक्सपोर्टर देशों में जगह बना ली है।

खास बात इस डिफ़ेन्स एक्स्पो 2022 की

इस साल डिफेंस एक्सपो 2022 में सिर्फ स्वदेशी कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं या फिर वही विदेशी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं जिनका किसी भारतीय कंपनी से ज्वाइंट वेंचर है या फिर उनकी सबसेडरी कंपनी भारत में है।