KheloIndia : गोरखपुर में आज रोइंग कंपटीशन का आगाज, पहले दिन हुए 30 मुकाबले

3235

गोरखपुर, 27 मई। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत रोइंग प्रतियोगिता का आगाज शनिवार सुबह रामगढ़ताल में हुआ। पहले दिन पुरुष व महिला वर्ग में व्यक्तिगत व टीम स्पर्धा में 2000 मीटर की दूरी के लिए हिट चरण के कुल 30 मुकाबले हुए।

Advertisement

हर मुकाबले में पहले पायदान पर आए खिलाड़ी/टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। जबकि अन्य खिलाड़ी व टीमों को रविवार को रेपेचेज मुकाबलों के जरिये एक और मौका मिलेगा। पहले दिन पंजाब के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 2000 मीटर की दूरी के फाइनल मुकाबले सोमवार को होंगे। जबकि 500 दूरी के मुकाबले 30 मई से शुरू होंगे।

पहले दिन 2000 मीटर की दूरी के मुकाबले में पुरुष वर्ग के सिंगल स्कल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के प्रद्युम्न सिंह, हिट 1 में यूनिवर्सिटी ऑफ कालीकट के प्रतीक गुप्ता, डबल स्कल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के सुखदीप सिंह व आदित्य सिंह ने पहला स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।

क्वाड्रपल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (सुखदीप, रजत, साहिल व आदित्य), हिट 2 में पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की टीम (संगम, प्रिपनदीप, गुरसेवक, जसकरन) फाइनल में पहुंची।

लाइट वेट क्वाड्रपल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (अर्जुन, गुरप्रीत, अजित व सुदर्शन) ने फाइनल में स्थान पक्का किया। लाइटवेट सिंगल हिट 2 में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मोहाली के मलक सिंह, हिट 1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के गोविंद सिंह राजपूत, लाइटवेट डबल हिट 1 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के लाइटवेट डबल हिट 2 में सावित्रीबाई फुले यूनिवर्सिटी के ज़ोटिंग ईश्वर व डोंगे नीलेश को पहले चरण में पहला स्थान मिला।

महिला वर्ग के सिंगल स्कल हिट 1 में पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला की अमनदीप कौर, लाइट वेट सिंगल हिट 1 में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की स्वीटी, डबल स्कल हिट 1 में ओस्मानिया यूनिवर्सिटी की के. भारती व के. कीर्ति राम, लाइटवेट डबल हिट 1 में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ज्योति कुशवाहा व विंध्यसंकट तथा क्वाड्रपल हिट 2 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम (खुशप्रीत, दिलजोत, गुरबानी व पूनम) फाइनल में पहुंची।
इस रोइंग प्रतियोगिता में 26 टीमों के चार सौ खिलाड़ी (महिला-पुरुष), 35 टेक्निकल ऑफिसर व 42 सपोर्टिंग स्टाफ प्रतिभाग कर रहे हैं।