Home गोरखपुर पीड़ितों के ही घर में घुसकर खाकी का तांडव

पीड़ितों के ही घर में घुसकर खाकी का तांडव

गोरखपुर। उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी में बीते सोमवार की सायं काल लगभग 6:00 बजे जब अधिकांश लोग या तो अपने रजाईयों में लिपटे पड़े थे या आग जलाकर भीषण ठंड से बचने का प्रयास कर रहे थे उसी समय बेलघाट थाने के एक नायाब दारोगा 3 सिपाहियों को साथ में लेकर खाकी के नशे में चूर होकर 3 गरीब मछुआरों के घर में घुसकर जमकर तांडव मचाया एवं महिलाओं के साथ बदसलूकी की।

उस वक्त उक्त घरों में कोई पुरुष सदस्य भी नहीं था । इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार की महिलाएं सदमे में हैं।हालाँकि घटना की शिकायत पीड़ितों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।

बताया जाता है कि बनकटी ग्राम वासी मैनेजर पुत्र बिहारी गिरधारी पुत्र स्वर्गीय राम अवध एवं राम हरि पुत्र स्वर्गीय मोती रविवार को सरयू नदी में मछली मारने के लिए गए थे। जहां सायंकाल लगभग 7:00 बजे जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा बिना पैसा दिए जबरन मछली ले जाने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दबंगों ने मैनेजर ,गिरधारी व राम हरि की पिटायी कर दी । वहां से पीड़ित दबंगों को पुलिस से शिकायत करने की बात कहते हुए अपनी जान बचाकर अपने घर भाग आये। लेकिन पीड़ित डर के मारे दबंगों की शिकायत नहीं किये। परंतु उक्त गरीब मछुआरों का मनोबल तोड़ने के लिए उक्त दबंगों के ही इशारे पर सोमवार की सायं काल लगभग 6:00 बजे बेलघाट थाने के एक नायब दारोगा दारोगा तीन सिपाहियों के साथ सारे नियम कानून को ताक पर रखकर उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी के मैनेजर ,गिरधारी व राम हरि के घर में घुसकर जबरदस्त तांडव मचाया व घर की महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की।

लोगों का कहना है कि एक आम आदमी जब पुलिस के पास जाता है तो पुलिस पहले जांच की बात करती है फिर कार्यवाही के लिए कहती है। परंतु रविवार की सायं काल जनपद आजमगढ़ के रौनापार थाना की घटना को लेकर बिना जांच-पड़ताल किये तत्परता दिखाते हुए दबंगों की मदद में सोमवार की सायं काल बेलघाट थाने की पुलिस के गैर कानूनी तरीके से उरुवा थाना क्षेत्र के ग्राम बनकटी में पीड़ितों के ही घर में घुसकर महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए तांडव मचाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

वर्तमान में अधिकारियों द्वारा यह जाँच क्षेत्राधिकारी गोला को सौंपी गई है।सीओ गोला श्यामदेव विंद का कहना है कि अभी जाँच प्रक्रिया चल रही ,दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।हर रिपोर्ट भेजकर अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है।

Exit mobile version