करोना का कहर बस्ती जिले के कई थानों में

303

बस्ती। लालगंज,कलवारी थानों के बाद,कप्तानगंज थाने का पुलिस कर्मी निकला कोरोना पाजिटिव मचा हड़कंप।
कप्तानगंज इंस्पेक्टर के खास पुलिस कर्मी छुट्टी से वापस आने के बाद नहीं हुए क्वारंटाइन निकला कोरोना संक्रमित। दूसरों को मास्क लगाने का निर्देश देने वाले कई पुलिस कर्मी खुलेआम उड़ा रहे कोविड 19 नियमों की धज्जियां।शोशाल डिस्टेंस का पालन और नहीं लगाते मास्क अब कई मिलने जुलने वालों के संक्रमित होने की बढ़ी आशंका।वैसे भी कप्तानगंज थाना क्षेत्र में लापरवाही के चलते कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही संख्या।

Advertisement

कप्तानगंज थाना के इंस्पेक्टर के कारखास को छोड़ अधिकांश छुट्टी से वापस आने वाले हुए थे क्वारंटाइन।पुलिस कर्मी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद इधर थाने पर आने जाने वाले लोगों में दहशत का माहौल।थाने पर बैठने वाले पत्रकार, नेता और कई फरियादी जनता के संक्रमित होने की जताई जा रही आशंका।सभी को चिन्हित कर जांच कराने और कोरंटीन करने की जरूरत ना होने पर संक्रमण के फैलने की पूरी आशंका।

रिपोर्ट-दिलीप पांडेय