नई दिल्ली. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव के परिणाम रविवार दोपहर आ गए. यहां संयुक्त वामपंथी गठबंधन ने क्लीन स्वीप किया है. हालांकि अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. इस चुनाव में एबीवीपी दूसरे नंबर पर रही है.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) चुनाव के चार अहम पदों के लिए शुक्रवार को मतदान किया गया था. जेएनयूएसयू में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के लिये चुनाव हुआ था. मतदान के बाद वहां मतगणना शुरू कर दी गई थी. हालांकि कुछ कारणों से मतगणना बारह से ज्यादा घंटे तक स्थगित थी.
हालांकि शनिवार देर शाम मतगणना शुरू हुई. जेएनयूएसयू में चार वामदल एकजुट हो कर चुनाव लड़े वहीं आरएसएस की छात्र इकाई ABVP, कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI, बिरसा अंबेडकर फुले स्टूडेंट एसोसिएशन (बापसा) और राष्ट्रीय जनता दल का छात्र राजद चुनाव मैदान में थे.
संयुक्त वामपंथी गठबंधन ने जेएनयूएसयू 2018 के चुनावों में सभी चार पद जीते हैं. हालांकि कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है. संगठनों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. वामपंथी गठबंधन के एन साईं बालाजी जेएनयूएसयू के नए अध्यक्ष हैं. वाम छात्र संगठनों ने जीत दर्ज करने के बाद जश्न मनाना शुरू कर दिया.