दुर्गा पांडालो में लगायें सीसीटीवी, आनंद तभी आयेंगा जब नियम कानून की परिधि मे रहेंगे : एसपी साउथ
बड़हलगंज। सत्कार होटल के प्रांगण में एसपी दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने आगामी त्याहारों को देखते हुए पीस कमेटी की मीटिंग ली। उनोहने मीटिंग में कहा कि दुर्गा पूजा का आनंद तभी मिलेगा जब आप नियम और कानून की परिधि मे रहेंगे। त्योहार परम्पराओं के अनुसार होगा। नयी परम्परा की शुरुआत एसडीएम व सीओ की संस्तुति पर होगा। कानफोड़ू डीजे कदापि न बजायें। बड़हलगंज ब्लाक मे 193 दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित होंगी।
शुक्रवार को श्री सिंह पीस कमेटी की मिटिंग में भारी संख्या मे आयें दुर्गा पूजा समिति के आयोजको को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी भीड़ को देखकर लग रहा हैं कि
एसएचओ ने सभी से वार्ता किया हैं
श्री सिंह ने कहा कि स्थापित होने वाले पांडाल में लोहे का पोल व नंगा तार नही होना चाहिए. साथ ही हर पांडाल मे एक ड्रम पानी, दो बाल्टी, दो मग जरूर रखे। ऐसा कोई स्लोगन या गाना न बजायें जिससे किसी की भावना आहत हो।