चक्रवाती तूफान ताउते की चपेट में आकर अरब सागर में फंसे चार जहाजों में से एक P-305 (Barge P305) पर मौजूद 273 लोगों में से 37 के शव बरामद कर लिए गए हैं।
Advertisement
इस जहाज पर 273 लोग सवार थे, जिनमें से 38 अभी भी लापता हैं जबकि बाकी सभी को बचा लिया गया है. ये एक छोटा जहाज था जो कि चक्रवाती तूफान ताउते के कारण मुंबई के तट से कुछ दूरी पर सागर में फंस गया था और बाद में डूब गया।
भारतीय नौसेना का ऑपरेशन फिलहाल जारी है और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
Indian Navy rescues 177 personnel so far from Barge P305. Navy conducting Search and Rescue Operations.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 18, 2021
बीते सोमवार को ताउते जा महाराष्ट्र के करीब से गुजरा तो इसकी चपेट में आकर 4 जहाज समुद्र में फंस गए थे। इंडियन नेवी ने बुधवार देर शाम बताया कि बजरे पी-305 पर मौजूद 273 लोगों में से अब तक 186 को बचा लिया है जबकि दो लोगों को ‘ठगबोट’ वारप्रदा से बचाया गया है।
बार्ज पी-305 के अलावा गाल कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे थे, इन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है। बता दें कि बार्ज एसएस-3 पर 202 और सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं. हालांकि ये लोग सुरक्षित है और इन्हें खाना-पानी पहुंचा दिया गया है।
अभी भी तलाश जारी
इंडियन नेवी के मुताबिक इन जहाजों को ओएनसीजी की मदद से खींच कर वापस लाने की कोशिश जारी है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, तलाश एवं बचाव अभियान अभी जारी है और लोगों को तट तक सुरक्षित लाने की उम्मीद हमने अब तक नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि हालांकि लोगों के सुरक्षित मिलने की उम्मीद समय बीतने के साथ कम होती जा रही है।
नौसेना ने बताया कि INS कोच्चि 188 लोगों को रेस्क्यू कर लौट आया है, वहीं INS कोलकाता के देर रात तक लौटने की संभावना है। सोमवार दोपहर से शुरू हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में नौसेना और तटरक्षक बल के 10 जहाजों ने हिस्सा लिया है।
सोमवार से जारी है रेस्क्यू अभियान
मुंबई से 175 किमी दूर हीरा फील्ड्स में बार्ज P305 पर रेस्क्यू सोमवार शाम 5 बजे से जारी है. इस जहाज से लापता हुए लोगों को ढूंढने में INS कोलकाता और INS कोच्चि जुटे हुए हैं।
जहाज बार्ज GAL कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग सवार थे जिन्हें रेस्क्यू कर कर लिया गया है. ये जहाज कोलावा पॉइंट से 48 नॉटिकल मील उत्तर की ओर फंसा था।
यहां बचाव के लिए इमरजेंसी नौका वाटर लिली भेजी गई थी. इसके अलावा बार्ज SS-3 और सागर भूषण पर सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
SS-3 पर सवार 202 लोगों को अभी भी शिप पर ही रखा गया है। INS शिकारा के कैप्टन डीएस पुरोहित ने कहा कि मंगलवार को मौसम साफ होते ही दो विमान और चार हेलिकॉप्टर भी तलाशी अभियान में शामिल हो गए।