Home अजब गजब भारतीय रेलवे ने समय पर 201 ट्रेन स्टेशन पर पहुँचाकर रचा इतिहास

भारतीय रेलवे ने समय पर 201 ट्रेन स्टेशन पर पहुँचाकर रचा इतिहास

गोरखपुर। हमेशा ही लेट चलने वाली रेलवे ने इस लॉक डाउन में समय पर ट्रेन पहुँचा कर एक नया इतिहास रच दिया है। 1 जुलाई को सभी 201 ट्रेनें समय पर अपने निर्धारित स्टेशन पर पहुंचीं। अभी कोरोना महामारी के कारण कई रेग्युलर ट्रेनें नहीं चल रही हैंं, सिर्फ स्पेशल ट्रेन ही चल रही है।

रेलवे ने बताया कि 1 जुलाई को सभी 201 ट्रेनें समय पर गंतव्य पहुंचीं, सभी ट्रेनों के समय पर चलने का पिछला रेकॉर्ड 23 जून 2020 को था जब 99.54 फीसदी ट्रेनें समय पर चली थीं

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, ‘ट्रेनें फास्ट लेन में चल रही हैं और अपनी सेवाओं में लगातार बेहतरीन सुधार कर रही हैं। भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2020 को 100 फीसदी ट्रेनों के समय पर गंतव्य पर पहुंचने का रेकॉर्ड बनाया।

Exit mobile version