गगहा ब्लाक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी के सामने प्रधानपति ने साथियों संग वृद्ध को पीटा

427

गोरखपुर/गगहा। गगहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अतायर निवासी रंगलाल गुप्ता ने जिस चीज को लेकर कुछ माह पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपनी जानमाल के खतरा की आंशका जताई थी।

Advertisement

वह सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर शाम को प्रधान पति अपने सहयोगियों के साथ खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय से खिच कर बुरी तरह पीट कर घायल कर अपने साथियों संग फरार हो गए।

सोमवार को ब्लाक मुख्यालय गगहा करीब चार बजे अतायर निवासी रंगलाल गुप्ता निवासी गांव के अमरनाथ गुप्ता के साथ ब्लाक पर कोटे के चयन के मामले में आदि शक्ति स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव व कुछ सदस्यों ने इस्तीफा देते हुए कोटे के चयन से अलग कर लिया। जिसकी जानकारी ग्राम प्रधान के पति राम भरोश को हुई। वह भी अपने साथियों संग ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर कार्यालय से खींच का रंगलाल गुप्ता को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया और फरार हो गया।

घटना की जानकारी डायल 112को दी गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक अमित दूबे पुलिस फोर्स के साथ ब्लाक पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।

वही रंगलाल गुप्ता की तहरीर पर प्रधान पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।