बस्ती। हिंदू युवा वाहिनी के तेजतर्रार नेता व बस्ती जनपद के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी का आज लखनऊ स्थित पीजीआई में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। बताते चलें कि वह कोरोना के पीड़ित थे तथा पिछले कुछ दिनों से लखनऊ स्थित पीजीआई में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था।
आज शुक्रवार को दिन में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया । उनके निधन से समूचे पूर्वांचल में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।
उनके निधन पर सांसद हरीश द्विवदी, विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री द्विग्विजय सिंह राना, भाजपा नेता प0 अमन शुक्ला,भाजपा नेता रिंकू दुबे दीपक सोनी, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चंद्र पांडेय सहित अन्य लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
रिपोर्ट: दिलीप पांडेय