Home गोरखपुर डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ते दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर IMA गोरखपुर करेगा...

डॉक्टरों के खिलाफ बढ़ते दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर IMA गोरखपुर करेगा विरोध प्रदर्शन

ऑल इंडिया आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के निर्देश पर आईएमए गोरखपुर की शाखा शुक्रवार को शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन सीतापुर आई ‌हॉस्पिटल स्थित अपने कार्यालय पर करेगी। यह जानकारी आईएमए के मीडिया प्रभारी प्रो डॉ अमित मिश्रा ने दी।

उन्होंने कहा कि यह देखा जा रहा है की डॉक्टरों के प्रति हिसा एवं दुर्व्यवहार की घटनाएं लगातार पूरे देश में बढ़ती जा रही है। कोई भी चिकित्सक अपने सभी मरीजों को सौ परसेंट ठीक नहीं कर सकता एवं गंभीर मरीजों में मृत्यु होने की संभावनाएं भी होती हैं, परंतु समाज के कुछ वर्ग इस सत्य को स्वीकार नहीं कर पाते एवं अनर्गल दुर्व्यवहार करते हैं।

समाज के ऐसे लोग यह नहीं समझते की ऐसा करने से चिकित्सक गंभीर मरीज के इलाज के लिए मना कर देगा एवं कहीं अन्य जगह रिफर कर देगा जिससे स्थिति और खराब हो सकती है।

कभी भी कोई चिकित्सक नहीं चाहता की उसके मरीज की मृत्यु हो, परंतु कभी-कभी रोग ऐसी अवस्था में पहुंच जाता है की डॉक्टर केवल प्रयास कर सकता है।

इसके अतिरिक्त ऐसा भी संभव होता है कि कभी-कभी किसी अनजान कारणों से sudden death भी हो जाए, जिसमें कि ज्यादातर अन्य रोगों के इलाज के समय अथवा ऑपरेशन के समय हाटॅ अटैक आना होता है।

समय-समय पर चिकित्सक समाज एवं IMA ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जनता को जागरूक करती रहती है तथा सरकार को भी ऐसा कानून बनाने के लिए आग्रह करती रही है जिससे कि चिकित्सक अपना कार्य निभीक रूप से कर सकें परंतु इसके बावजूद ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।

इसी क्रम में 18 जून 2021 को नेशनल आई एम ए की कॉल पर सभी आई एम ए ब्रांच एक protaste day का आयोजन करेंगी।

इसमें हम लोग अपना सभी कार्य करते रहेंगे एवं सभी डॉक्टर अपने-अपने चिकित्सा प्रतिष्ठानों के सामने डॉक्टरों के साथ हो रही हिंसा के विरोध में बैनर के साथ कुछ देर के लिए खड़े रहेंगे

इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन भी होगा। इस बीच अगर पदाधिकारी और सदस्य कार्यालय नहीं आ पाते हैं, तो वह अपने ‌क्लीनिक या अपने कार्यस्थल पर विरोध जताएंगे।

Exit mobile version