Home उत्तर प्रदेश बस्ती में पकड़ा गया अवैध असलहा का फैक्ट्री

बस्ती में पकड़ा गया अवैध असलहा का फैक्ट्री

बस्ती। बस्ती जनपद की पुलिस ने अवैध असलहा बनाने और उसे अलग अलग जनपदों में बेचने वाले एक ऐसे अन्तर्जनपदीय गिरोह को गिरफ्तार किया है जिनके पास भारी मात्र मे असलह बरामद हुआ है और असलह बनाने वाला औजार भी ये असलह तस्कर गांव गांव में असलहा बनाने का काम कर के उसकी सप्लाई करते थे।

मुखबिर की सूचना पर स्वाट कि पुलिस ने बस्थनवा गांव का रहने वाला सुभाष लोहार अपने घर मे अवैध शस्त्र व कारतूस भारी मात्रा मे बनाता है व बेचता है, जब काफी मात्रा मे शस्त्र बनकर तैयार हो जाता है तो उसे अपने गैंग के सदस्यों के माध्यम से भिन्न भिन्न स्थानो पर उस का विक्रय करवाता है। पता लगा कि आज उसके पास काफी मात्रा मे असलहा बनकर तैयार है और असलहे को बेचने वाले उसके सप्लायर भी मौजूद है, सूचना पर विश्वास कर संयुक्त टीम ग्राम बस्थनवां पहुंची, पुलिस द्वारा दबिश दी गयी तो एक व्यक्ति ग्राइंडर मशीन से तमंचे की नाल को रगड़ रहा था जो 315 बोर का था जबकि पास मे ही भारी मात्रा में अवैध कारतूस और असलहा मौके पर अर्धनिर्मित हालात में थे। पुलिस वालो को पूर्ण विश्वास हो जाने पर कि वह व्यक्ति अवैध शस्त्र ही बना रहा है, और बगल मे चार और व्यक्ति खड़े थे जो असलहा खरीदने आए थे। जब पुलिस वाले एकाएक उस व्यक्ति की तरफ बढे तो पुलिस वालो को देखकर वहां पर मौजूद सभी व्यक्ति भागने का प्रयास किये लेकिन फोर्स की मदद से पांचो व्यक्तियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध असलहे व कारतूस और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियुक्त सुभाष शातिर किस्म का असलहा निर्माता है जो अपने सह अभियुक्तों के माध्यम से विभिन्न जनपदों में अवैध असलहा की सप्लाई करता है। अभियुक्त सुभाष लोहार थाना परसरामपुर का हिस्ट्रीशीटर भी है।

एएसपी पंकज ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो पकड़े गये व्यक्तियों ने बताया कि वे लोग अवैध शस्त्र बनाते है और उसे जो चारो व्यक्ति मौजूद पकड़े गए है वो सभी उसके सप्लायर है, इन्ही के माध्यम से कट्टा व कारतूस विक्रय करता था। बताया कि आज भी वो शस्त्र बना रहा था और जो शस्त्र पहले से तैयार थे उसे उपस्थित सप्लायरो को बेचने के लिए दिया था तभी पुलिस टीम ने उन लोगो को गिरफ्तार कर लिया।

रिपोर्ट: दिलीप पांडेय

Exit mobile version