घर वाले नहीं माने तो कपल की पुलिस ने कराई थाने के मंदिर में शादी

513

महराजगंज। पनियरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा के रहने वाले प्रेमी जोड़ों की पनियरा थाना परिसर के मंदिर में रचाई गई शादी।

Advertisement

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी से पनियरा क्षेत्र में रहने वाले दो परिवारो के बीच में घरवालों की राजी खुशी से थाना पनियरा के शिव मंदिर परिसर में दो प्रेम करने वाले प्रेमी जोड़ों की पनियरा पुलिस की उपस्थिति में शादी कराई गई।

बताया जा रहा है कि प्रेमी जोड़ों का आपस में प्रेम संबंध कई वर्षों से चला आ रहा था। इस बात की जानकारी उनके परिजनों को हुई, तब यह मामला पनियारा थाना पर आ गया।

उन दोनों प्रेम करने वाले प्रेमी जोड़ों के आगे दोनों पक्षों के परिजनों को झुकना पड़ा। उसके बाद दोनों पक्षों और प्रेमी जोड़े के रजामंदी से पनियरा थाना परिसर में शिव मंदिर पर विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

दोनों के परिजनों एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों ने दोनों प्रेमी जोड़ों को शुभ आशीर्वाद दिया ।