Home गोरखपुर अगर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ता है तो गोरखपुर में...

अगर 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ता है तो गोरखपुर में होगी इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों की होम डिलीवरी

फिलहाल गोरखपुर में स्टेशनरी और पंखों की दुकानें तीन मई तक नहीं खुलेंगी। लॉकडाउन बढ़ने पर इलेक्ट्रिक सामानों की होम डिलीवरी की व्यवस्था बनाई जा सकती है।

डीएम ने बताया कि यह गोरखपुर की जनता का धैर्य है कि अभी तक कोरोना पर नियंत्रण बना हुआ है। आगे भी ऐसे ही बना रहे इसके लिए तीन मई तक कोई नई व्यवस्था नहीं देंगे।

डीएम ने कहा कि अभी कोई दुकान नहीं खुलेगी और न ही किसी नए प्रकार के वस्तुओं की होम डिलीवरी होगी। जो होम डिलीवरी पूर्व से चल रही हैं वह अनवरत चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि अगर लॉकडाउन तीन मई के बाद भी बढ़ता है तो इलेक्ट्रानिक सामानों (पंखा-कूलर, एसी आदि) जैसे ही सामानों की होम डिलीवरी शुरू कराई जा सकती है। लेकिन इसका फैसला तीन मई के बाद ही होगा।

फिलहाल सबकुछ पूर्व की तरह चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आमजन से अपील है कि जिस तरह से अभी तक धैर्य बनाए हुए हैं उसी तरह से आगे भी धैर्य बनाए रहें। इसे सकारात्मक परिणाम आएंगे। पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

दरअसल, केन्द्र सरकार ने बुधवार से स्टेशनरी और पंखों की दुकानों को खोलने की व्यवस्था दी थी। हालांकि राज्य सरकार ने सभी जिलाधिकारियों को यह अधिकार दिया है कि वे तय करें उनके जिले में कहां छूट देनी है और कहां नहीं देनी है।

स्टेशनरी की होम डिलीवरी पहले की तरह चलती रहेगीडीएम ने बताया कि स्टेशनरी की होम डिलीवरी पहले से ही हो रही है। ऐसे में इसको लेकर कोई दिक्कत नहीं है। अधिकतर बच्चों के पास किताबें पहुंच भी गई हैं।

फिलहाल तीन मई तक कोई भी नई तरह की छूट नहीं मिलेगी। जो जैसा चल रहा है वैसे ही चलता रहेगा। अगर तीन मई के बाद लॉकडाउन बढ़ता है तो इलेक्ट्रानिक सामानों (पंखा-कूलर, एसी आदि) की होम डिलीवरी की छूट दी जा सकती है। के. विजयेन्द्र पाण्डियन, जिलाधिकारी

Exit mobile version