Home न्यूज़ गोरखपुर : आधीरात को बैंक का बजा अलार्म, मचा हड़कंप

गोरखपुर : आधीरात को बैंक का बजा अलार्म, मचा हड़कंप

गगहा। राष्ट्रीय राजमार्ग-29पर स्थित ग्राम पंचायत कहला में पंजाब नैशनल बैंक का तकनीकी खराबी के कारण बीती आधी रात को बैंक का अलार्म बजने से हड़कंप मच गई।

गगहा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 29पर स्थित ग्राम पंचायत कहला में राजमार्ग के सटे पंजाब नैशनल बैंक में बीती आधीरात को अलार्म बजने से गश्त में निकली डायल 112 बैंक का अलार्म सूनकर मौके पर पहुंची व तत्काल इसकी सूचना गगहा थाना प्रभारी को दी।

सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह दल-बल के साथ पहुंचे। वहां बैंक के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा देख राहत की सांस ली।

वहीं गगहा पुलिस ने ग्राम प्रधान व मकान मालिक देवप्रकाश राय को बुलवाया। फिर रात में ही बैंक के शाखा प्रबंधक को बैंक का अलार्म बजने की जानकारी दी। अलार्म की बात सुनकर शाखा प्रबंधक दौड़े हुए बैंक पहुंचे और बैंक का ताला खोल कर देखा। तब जाकर पता चला कि तकनीकी खराबी से बैंक का अलार्म बज गया था। तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

वहीं इस सन्दर्भ में शाखा प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण अलार्म बज गया था। किसी प्रकार का अप्रिय घटना नहीं हुई है।

Exit mobile version