Home उत्तर प्रदेश बनकटा देवरिया के बरौदा यूपी बैंक में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बनकटा देवरिया के बरौदा यूपी बैंक में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बनकटा ,देवरिया।
बड़ौदा यूपी बैंक के पूर्ववर्ती पूर्वांचल बैंक शाखा बनकटा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह के आयोजन की अध्यक्षता कर रहे जिला समन्वयक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि बड़ौदा यूपी बैंक के समस्त ग्राहक सेवा केंद्र जनधन खाता खोल कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। ग्राहक सेवा केंद्र बैदौली के प्रभारी आशा देवी द्वारा एक माह में सर्वाधिक 1824 जनधन खाता खोलने का नया रिकॉर्ड बनाया है जो इनके अथक परिश्रम और मेहनत एवं तत्परता से ही संभव हुआ है। आशा देवी के सह संचालक रवि भूषण ने कहा कि सर्वाधिक जनधन खाते खोलने में हमारे जिला समन्वयक राणा प्रताप सिंह का हमेशा सकारात्मक ,उत्साहवर्धन एवं शाखा प्रबंधक का लगातार सहयोग मिलने के साथ-साथ सेव कंपनी के पूरी टीम को धन्यवाद ,जिन्होंने हमें नया कीर्तिमान स्थापित करने में मदद किया है।

शाखा प्रबंधक राकेश मिश्र ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में आप सभी पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी से संचालन किया है हम आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे शाखा प्रबंधक मिश्रा द्वारा सर्वाधिक जनधन खाता खोलने एवं सर्वाधिक जनधन खाते सत्यापित करने के उपलक्ष में यह जो सम्मान समारोह सेव ( save) कंपनी के तरफ से रखा गया है।

उसका हम आभार व्यक्त करते हैं बता दें कि कोविड-19 के समय में शाखा प्रबंधक एवं सेव कंपनी के सहयोग से संबंधित सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर सुरक्षित तरीके से रहते हुए ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर जनधन खाता खोलने का सराहनीय कार्य किया गया है सम्मान समारोह में बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ रवि भूषण ,राजेश सिंह, नदीम सरवर, सोनम देवी आदि की उपस्थिति रही ।

रिपोर्ट: मुक्तेश्वर दुबे

Exit mobile version