गोरखपुर। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस रात दिन मेहनत कर रही है। चिलचिलाती धूप में भी पुलिस के जवान मुस्तैदी के साथ अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं शुक्रवार को काली मंदिर चौराहे पर तैनात पीआरडी के जवान अंगद गुप्ता कि अचानक तबीयत खराब हो गई उसे चक्कर आने लगा और पास में रखे बेंच पर जैसे ही वह बैठने गया धड़ाम से गिर गया। मौके पर मौजूद टीएसआई हरिद्वार सिंह ने अपने साथियों की मदद से पीआरडी के जवान को संभाला।
टीएसआई हरिद्वार सिंह ने वायरलेस सेट पर होमगार्ड के तबीयत खराब होने की सूचना दी। मौके पर तत्काल एसपी सिटी डॉक्टर कौस्तुभ कश्यप, क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला कैंट थाना प्रभारी रवि कुमार राय मौके पर पहुंचे और बीमार जवान को तत्काल बाइक पर बैठाकर हॉस्पिटल भेजा।
जहां डॉक्टरों ने जवान का इलाज शुरू किया। अधिकारियों की तत्परता की वजह से होमगार्ड की जवान को सही समय पर डॉक्टर के वहां पहुंचाने पर उसकी स्थिति सामान्य हुई। डॉक्टर ने जांच में उसे पैरालाइसिस अटैक बेन स्टोक की बात बताई फिलहाल जवान का इलाज गर्ग हॉस्पिटल में चल रहा है और स्थिति उसकी सामान्य है। घटना की जानकारी होने पर एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा भी गर्ग हॉस्पिटल में पहुंचकर होमगार्ड के जवान का हालचाल जाना।