बिहार के राजधानी पटना मे हिंदूवादी एक्टविस्ट उपदेश राणा पर आज दूसरी बार हमला हुआ हैं। उपदेश राणा ने गोरखपुर लाइव को बताया कि मैं किसी कार्यक्रम से पटना आया हुआ था। कुछ रोज पहले हमारे ऊपर हमला हुआ था उसी का FIR कराने पुलिस चौकी गौरीचक आया हुआ था लेकिन चौकी से चंद कदम पहले ही एक ट्रक ने उनपर हमला कर दिया।

उपदेश ने बताया कि जैसे ही हमारे संघठन के लोग ट्रक को रोके तो ट्रक ड्राइवर वहां से फरार हो गया और ड्राइविंग सीट पर नाबालिंग खलासी को बैठा दिया। खबर लिखे जाने तक खलासी से पूछताछ किया जा रहा है।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ पर विवादित बयान देने पर पप्पू यादव के खिलाफ उपदेश राणा ने मोर्चा खोल दिया था और उन्हें सबक सिखाने की बात कही थी।