Home गोरखपुर गोरखपुर और उसके आसपास अगले 3 दिनों में हो सकती है तेज़...

गोरखपुर और उसके आसपास अगले 3 दिनों में हो सकती है तेज़ बारिश

। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। गुरुवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी शुक्रवार को बारिश में बदल गई। इससे कई जगह गेहूं की फसल गिर गई। कई जिलों में ओलावृष्टि भी हुई। वहीं आकशीय बिजली गिरने से प्रदेश में पांच लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वांचल यूपी में अभी अगले तीन दिन और बारिश होगी। मौसम निदेशक जेपी गुप्त ने बताया कि लखनऊ और आसपास के इलाकों में तो शनिवार को मौसम साफ हो जाएगा। कुछ हिस्सों में बादलों की आवाजाही हो सकती है। मगर पूर्वी उत्तर प्रदेश में अभी तीन दिन बारिश के आसार हैं।

मौसम निदेशक के अनुसार यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव का नतीजा है। लखनऊ और आसपास के इलाकों में गुरुवार की रात से बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रुक-रुक शुक्रवार की दोपहर तक जारी रहा। हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रही। इस बारिश और तेज हवा की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

Exit mobile version