Home उत्तर प्रदेश अगले तीन दिनों तक जमकर बारिश होने का अनुमान, मौसम विभाग ने...

अगले तीन दिनों तक जमकर बारिश होने का अनुमान, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

गोरखपुर। पूरे प्रदेश में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड का इलाका जो अब तक तक बारिश से सराबोर नहीं हुआ था अब उसके भी तर बतर होने का समय आ गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आज 24 जून से लेकर 26 जून तक पूरे प्रदेश में जमकर बारिश होगी.

पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रदेश तक कई शहरों में भारी से भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यानी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. इस दौरान तेज हवाओं के साथ आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा बना रहेगा।

Exit mobile version