गोरखपुर में बुधवार से खुलेंगे हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर
गोरखपुर। लॉकडाउन के बाद से ही बंद चल रहे गोरखपुर के सैलून और ब्यूटी पार्लर को खोलने की परमिशन जिला प्रशासन ने दे दी है। रोस्टर के मुताबिक हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर अब खुल सकेंगे। हालांकि हेयर सैलून और ब्यूटी पार्लर सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक ही खुल सकेंगे।
इसी तरह ट्रेवेल एजेंसी और स्टेडियम खोलने को लेकर भी डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने सोमवार को निर्देश जारी कर दिया। सोमवार से शनिवार तक स्टेडियम खुलेंगे मगर दर्शकों को एंट्री नहीं मिलेगी। खिलाड़ियों को भी अपना परिचय पत्र लेकर जाना होगा।
डीएम ने बताया कि सैलून-ब्यूटी पार्लर की दुकानें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक खुल सकेंगी कि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। काम करने वाले कारीगर एवं स्टाफ को फेस शील्ड- मास्क और ग्लब्स लगाना अनिवार्य होगा।