उत्तर प्रदेश में क्लब और बार खोलने को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश
प्रयागराज। यूपी में अब बार और क्लब खोल दिए जाएंगे। सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बार में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जैसे नियमों का पालन जरूरी होगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को बार और क्लब खोले जाने का आदेश जारी किया। राज्य भर में अब ये सामान्य रुप से संचालित होंगे। सरकार ने जारी आदेश में कहा कि सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक ये खुले रहेंगे।
बार खोले जाने को लेकर सरकार ने दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं, जिनका पालन करना जरूरी होगा। इसके तहत बार काउंटर ग्राहक को शराब नहीं परोसी जाएगी और न ही स्टूल आदि की व्यवस्था होगी।