हरिद्वार के लिए रोजाना ट्रेन चलनी चाहिए: आरएमडी

985

गोरखपुर।

Advertisement

गोरखपुर के नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने गोरखपुर से हरिद्वार के बीच रोजाना ट्रेन चलवाने को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है।


नगर विधायक ने पत्र में लिखा है कि गोरखपुर तथा हरिद्वार दोनों ही देश के प्रमुख तीर्थस्थल तथा पर्यटक स्थल हैं। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के बहुत से अन्य पर्यटन स्थलों पर भी बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। इसके बाद भी यहां से सिर्फ एक ट्रेन और वह भी सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन (बुधवार एवं शुक्रवार) होने के कारण नागरिकों को बहुत अधिक असुविधा होती है।

ट्रेन के प्रतिदिन चलने पर भी यह ट्रेन पूरी तरह भरी हुई चलेगी। नगर विधायक ने रेल मंत्री से मांग किया है कि वे रेलवे बोर्ड को इस सन्दर्भ में उचित निर्देश दें। विधायक ने कहा है कि इस ट्रेन को नियमित करने से यात्रियों के अलावा रेलवे को भी फायदा होगा