Home गोरखपुर गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम टेबल, 7 जुलाई से एग्जाम शुरू

गोरखपुर विश्वविद्यालय ने जारी किया टाइम टेबल, 7 जुलाई से एग्जाम शुरू

गोरखपुर। कोरोना महामारी की वजह से गोरखपुर विश्वविद्यालय की रुकी हुई परीक्षाएं 7 जुलाई से शुरू हो रही है। आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बचे हुए एग्जाम्स के शेड्यूल जारी कर दिए है।

हालांकि इसको लेकर कई छात्र संगठनों और छात्र नेताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है लेकिन प्रदेश सरकार से एग्जाम कराने की गाइडलाइन मिलने के बाद गोरखपुर विश्वविद्यालय एहतियात बरतते हुए बचे हुए एग्जाम कराने का फैसला लिया है।

इसके लिए विश्वविद्यालय के अलग-अलग भवनों को सैनिटाइजेशन का काम शुरू किया गया है। एग्जाम में भी सभी तरह के एहतियात बरती जाएंगी। सभी छात्रों को एग्जाम हॉल में एंट्री से पहले स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।

हर एग्जाम के पहले एग्जाम सेंटर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा। बुखार और खांसी से पीड़ित छात्रों को एग्जाम देने की अनुमति नहीं होगी। छात्रों को मास्क पहनकर एग्जाम देना होगा।

एग्जाम शेड्यूल के लिए यहां क्लिक करें

https://drive.google.com/file/d/1B3S6dafiE6oLPxRiChTT8Zbcj22FS4MN/view?usp=drivesdk

 

Exit mobile version