Home उत्तर प्रदेश आखिरकार अटकले हुई खत्म, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी बनाये गए रवि किशन

आखिरकार अटकले हुई खत्म, गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी बनाये गए रवि किशन

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को लोकसभा चुनावों के लिए सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की इसमें भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन को गोरखपुर से मैदान में उतारा है। इसके अलावा प्रतापगढ़ से संगम लाल गुप्ता, आंबेडकर नगर से मुकुट बिहारी, संत कबीर नगर से प्रवीण निशात, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी, जौनपुर से केपी सिंह और भदौही से रमेश बिंद को टिकट दिया है।

विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटने वाले सासंद शरद त्रिपाठी का टिकट काट कर उनकी जगह संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को मौका दिया गया है।

आप को बतादें की गोरखपुर में सातवें चरण में 19 मई को चुनाव होने हैं अब देखना ये होगा की भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन गोरखपुर में अपना जलवा दिखा पाते हैं या नहीं।
पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि महेंद्र पाल सिंह बीजेपी के उम्मीदवार होंगे। लेकिन पार्टी का यह निर्णय काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। वैसे रविकिशन का नाम इसके पहले भी उपचुनाव में आया था लेकिन ऐन वक्त पर उपेन्द्र शुक्ला को उम्मीदवार बना दिया गया। सोशल मीडिया पर यह बात चल रही थी कि बीजेपी इस बार ब्राह्मण चेहरा नहीं उतारेगी और यह कयास गलत साबित हुआ। वहीं बात अगर कांग्रेस की करे तो आलाकमान बीजेपी से कौन लड़ रहा है इसका इंतजार कर रहा था और उसे उम्मीद थी कि बीजेपी इस बार किसी दूसरे जाति का उम्मीदवार लड़ाएगी और इसीलिए कांग्रेस आलाकमान ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव चाहती थी। अब बीजेपी के इस दांव से कांग्रेस अपनी रणनीति बदल दे तो कोई आश्चर्य नहीं।

Exit mobile version