Home गोरखपुर सड़क पर थूकने वाले के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने किया FIR

सड़क पर थूकने वाले के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने किया FIR

गोरखपुर। शहर में सड़क पर गुटखा खाकर थूकने वाले पर पहली FIR कोतवाली थाने में दर्ज कर ली गयी है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ साथ गुटखा, सिगरेट, तंबाकू, पान मसाला और शराब की बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। ताकि किसी भी तरह का संक्रमण फैलने का कोई खतरा न हो।

स्रोत – गूगल

ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि कई सारे रिसर्च में दावा किया गया है कि खांसने या छींकने पर मुंह से निकलने वाले वाटर ड्राप से कोरोना का संक्रमण फैलता है।

लेकिन बैन के बावजूद भी लोग चोरी छिपे गुटका खरीद कर कहा रहे हैं और बाहर थूक रहे हैं। ऐसे लोगों पर गोरखपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बेतियाहाता आवास विकास कॉलोनी निवासी रोहित के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर की कोतवाली पुलिस कल रात में नौ बजे के करीब राउंड लगा रही थी। इसी बीच पुलिसकर्मियों ने सड़क पर गुटखा खाकर थूकते एक युवक को पकड़ लिया, उसने चेहरे पर मास्क भी नहीं लगाया था।

कोतवाली, गोरखपुर, स्त्रोत – गूगल

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जयदीप वर्मा ने बताया कि उपनिरीक्षक बिहारी सिंह यादव ने गुटखा खाकर सड़क पर थूकने वाले युवक के खिलाफ लॉकडाउन के उल्लंघन व संक्रमण फैलाने की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया है। लोगों को समझाया जा रहा है कि सार्वजिनक जगहों पर न थूकें, इससे संक्रमण फैलने का खतरा है। वह इसके लिए अनाउंसमेंट भी करा रहे हैं।

Exit mobile version