गोरखपुर वाले लॉकडाउन का पालन करते रहे, दिल्ली से आ पहुंचे 2 संक्रमित

724

महीनों से लॉक डाउन झेलने और घरों में कैद रहने के बाद गोरखपुर के लोगों को इस बात की ख़ुशी थी कि उनका जिला कोरोना मुक्त है। लेकिन पिछले दो दिनों में जिस तरह गोरखपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसे लेकर लोगों में गुस्सा है।

Advertisement

आपको बता दें कि अभी तक गोरखपुर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दोनों लॉकडाउन में दिल्ली से एम्बुलेंस बुक कर के गोरखपुर आये थे। इसके पहले जिला प्रशासन का दावा था कि जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।

गोरखपुर में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस

बिना जांच कोरोना मरीज़ के एम्बुलेंस को गोरखपुर में एंट्री देने वाले पुलिसकर्मी सस्पेंड

ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि यदि जिले की सभी सीमाएं सील हैं तो एक के बाद एक कोरोना संक्रमित बिना जांच के गांव तक कैसे पहुंच जा रहे?

इस तरह दिल्ली से गोरखपुर पहुंचा कोरोना का पहला मरीज, यहां हुई लापरवाही