गोरखपुर वाले लॉकडाउन का पालन करते रहे, दिल्ली से आ पहुंचे 2 संक्रमित
महीनों से लॉक डाउन झेलने और घरों में कैद रहने के बाद गोरखपुर के लोगों को इस बात की ख़ुशी थी कि उनका जिला कोरोना मुक्त है। लेकिन पिछले दो दिनों में जिस तरह गोरखपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं इसे लेकर लोगों में गुस्सा है।
आपको बता दें कि अभी तक गोरखपुर में 2 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। दोनों लॉकडाउन में दिल्ली से एम्बुलेंस बुक कर के गोरखपुर आये थे। इसके पहले जिला प्रशासन का दावा था कि जिले के सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है।