Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के सांसद रवि किशन पहुंचे स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की पैतृक...

गोरखपुर के सांसद रवि किशन पहुंचे स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल की पैतृक आवास

गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन गोरखपुर पहुंचते ही सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष स्वर्गीय उपेंद्र दत्त शुक्ल के पैतृक गांव पहुंचे। वहां उन्होंने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद रवि किशन ने कहा कि जब वह यहां चुनाव लड़ने आए थे तो उपेंद्र दत्त शुक्ल का सानिध्य उन्हें मिला था उन्होंने अपना छोटा भाई कहते हुए उस समय मुझे ₹500 दिया था। सांसद रवि किशन उस समय भावुक हो गए जब उन्होंने कहा कि उनकी मृत्यु के 1 दिन पहले मेरी उनसे बात हुई थी उन्होंने मुझे अपना छोटा भाई कहते हुए कहा कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा और कदम से कदम मिलाकर चलूंगा।

लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था इस कारण वह आज हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी स्मृतियां हमेशा हमारे साथ एक साया बनकर चलेंगे उनका सानिध्य मुझे बड़े भाई से कम नहीं लगता था। आज मैं उनके परिवार यानी उनके पैतृक गांव पर आया हूं और उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं जुड़ी हुई है मैं उनके हर सुख दुख में उनके साथ खड़ा रहूंगा। सांसद रवि किशन लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे हुए थे इसलिए वह गोरखपुर नहीं आ पा रहे थे आज जब वह गोरखपुर पहुंचे तो सबसे पहले स्वर्गीय उपेंद्र शुक्ल के पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय शुक्ला के परिवार को ढांढस बंधाया और साथ ही साथ उनको श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया है। सांसद रवि किशन के साथ भारतीय जनता पार्टी के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version