गोरखपुर उसके आसपास यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पहले ही प्री मानसून बारिश की आशंका जताई गई थी।
आज सुबह चटक धूप के बाद दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छाने शुरू हो गए और थोड़ी ही देर में देखते देखते मूसलाधार बारिश शुरू हो गई।
इससे एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं दूसरी तरफ किसानों के चेहरे भी खिले नजर आए।
हालांकि प्रदेश में कोविड की वजह से लॉकडाउन लगा हुआ है ऐसे में ज्यादातर लोग अपने घरों पर हैं इससे रोजमर्रा के जीवन पर बहुत असर नहीं देखने को मिला।
पूर्वानुमान के अनुसार एक-दो दिन में तक ऐसे ही मौसम बना रह सकता है उसके बाद फिर उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।