गोरखपुर। पूरे विश्व भर मैं महामारी का पर्याय बन चुके नॉवल कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पूरा विश्व एकजुट है।
इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 27 मार्च तक लॉक डाउन किया गया है। इस इस लॉकडाउन में आम नागरिकों के लिए गोरखपुर प्रशासन ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
आपको बता दें कि गोरखपुर प्रशासन लॉक डाउन में किसी भी तरह की लापरवाही करने के मूड में नहीं दिख रहा है। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा रहे हैं। वही जरूरी सेवाएं बाधित ना हो इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।