गोरखपुर: टीबी मरीजों को पोषण के लिए दिये गये 4.35 करोड़

378

गोरखपुर। निक्षय पोषण योजना से जिले में टीबी मरीजों को अच्छी खासी आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। मरीज दवाओं के साथ दूध, अंडा, फल, पोषक सब्जियों का सेवन कर सकें इसके लिए सरकार की पहल पर यह योजना चल रही है।

Advertisement

योजना के तहत प्रति माह 500 रुपये मरीज के खाते में भेजने का प्रावधान है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र ने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह तक जिले में नोटिफाइड 16437 टीबी मरीजों के खाते में करीब 4.35 करोड़ की रकम योजना के तहत भेजी जा चुकी है।

योजना का लाभ उन्हीं टीबी मरीजों को मिलता है जिनका नोटिफिकेशन होता है और जो खाता खुलवा कर खाते का विवरण नजदीकी टीबी यूनिट में उपलब्ध करवा देते हैं। इस योजना का लाभ उन टीबी मरीजों को भी मिलता है जो किसी निजी चिकित्सक के यहां अपना इलाज करवा रहे हैं।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि निजी चिकित्सकों को ऐसे नये टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन के लिए भी 500 रुपये देने का प्रावधान है।

जो चिकित्सक टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन करते हैं वह मरीज की भी भलाई करते हैं क्योंकि नोटिफिकेशन के बाद ही निक्षय पोषण योजना का लाभ मिलता है।

जिले में अब तक निजी सेक्टर से नोटिफाइड 4025 टीबी मरीजों को 96.56 लाख रुपये उनके खाते में भेजे गये हैं।