गोरखपुर। विकास खण्ड चरगावां के महराजगंज सेखरुवा स्थित वीएनबीपी इण्टरमिडियट कालेज के प्रांगण मे मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का भव्य आयोजन चरगावां ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान के नेतृत्व मे हुआ।
जिसमे क्षेत्र के कुल 101 जोड़े बर-बधू ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक दूसरे से परिणय सूत्र मे बंध कर नए जीवन की शुरुआत किया। इस समारोह में दो मुस्लिम जोड़ों का भी निकाह हुआ।
इस दौरान पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल, उत्तर प्रदेश के मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद, पिपराईच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अहमद वारसी समेत तमाम अतिथियों ने वर वधू को आशीर्वाद दिया।
पूर्व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं राज्य सभा सांसद शिव प्रताप शुक्ल एवं उत्तर प्रदेश के मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री जय प्रकाश निषाद ने बतौर मुख्य अतिथि बने।
उन्होंने कार्यक्रम मे आए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब किसी गरीब परिवार मे कोई बेटी जन्म लेती है तो उसके शादी को लेकर मां बाप चिन्तित हो जाते हैं।
क्योंकि उनके पास इतना धन नही होता है कि बेटी की शादी धूम धाम से कर सके।
ऐसे मां बाप की चिन्ता को समझते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश मे सामुहिक विवाह योजना को विस्तार रुप देते हुए हर ब्लाक मे सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को अमली जामा पहनाया।
जिससे सभी गरीब मां बाप की बेटी की शादी हो सके साथ ही कन्या को शादी अनुदान की राशि शादी के समय सीधे खाते मे देने का फैसला किया।
उन्होने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री के कथनी और करनी मे कोई अन्तर नही है। यही कारण है कि दोनो लोग अपने कार्यों के बल पर देश व प्रदेश के सभी जनमानस के आंख के तारे हो गये हैं।
उन्होने विपक्षी दलों पर वार करते हुए कहा कि वे देश के किसानो को भड़का कर आन्दोलन करा रहे है। इसके अलावा विपक्षी दलों के पास कोई मुद्दा नही रह गया है।
विधायक महेन्द्रपाल सिंह ने कहा कि परिणय सूत्र का बंधन बहुत महत्वपूर्ण बंधन होता है जिसे मुख्यमंत्री ने साबित कर दिया।
विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों के समय भी शादी अनुदान का व्यवस्था था मगर अनुदान के लिए आवेदन करने के बाद आवेदक आफिसों का चक्कर रोज लगाता रहता था। फिर भी उसे समय से अनुदान राशि नही मिल पाता था।
अब मुख्यमंत्री ने विस्तार रुप देते हुए शादी के समय ही अनुदान राशि वधू के खाते मे देने का फैसला किया।
उन्होने कहा कि पिछली गैर भाजपा सरकारों ने फर्टिलाइजर कारखाना तथा चीनी मिलें बंद की तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व मे उन्हे पुन: चालू किया जा रहा है।
ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने सभी आए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल मे जितने विकास कार्य हो रहे हैं जितने सड़कों का जाल बिछाए जा रहे हैं उतना किसी भी गैर भाजपा सरकार के कार्यकाल मे नही हुआ था।
ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जो वर वधू जोड़े शादी से वंचित रह गये हैं वे ब्लाक कार्यालय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें अगले कार्यक्रम मे उनका भी विवाह कराया जायेगा।
कार्यक्रम को अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बख्शीश अहमद वारसी, भाजपा जिला मंत्री नरेन्द्र सिंह,जिला उपाध्यक्ष राजेश निषाद ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता चरगावां ब्लाक प्रमुख सुनील पासवान ने तथा संचालन ब्रिजेश सिंह ने किया।
इस दौरान प्रमुख रुप से खण्ड विकास अधिकारी चरगावां कृतिका अवस्थी, आदित्य चौहान,गुलाबचंद यादव,रघुनाथ सहाय पाण्डेय,राजेन्द्र पाण्डेय,धीरज पाण्डेय, महेन्द्र यादव,रामदया पासवान,उमेश पासवान,जगदीश पासवान,संजय पासवान,लालबहादुर सिंह,अरविन्द सिंह,सिद्धांत सिंह,पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास चौबे,पूर्व ब्लाक प्रमुख रामआसरे निषाद,स्वामीनाथ यादव,विजय यादव,रामसूरत यादव,हनुमान बेलदार, रामनगीना यादव समेत करीब हजार की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।