Home गोरखपुर गोरखधाम एक्सप्रेस अब प्लेटफार्म नंबर 9 से होगी रवाना

गोरखधाम एक्सप्रेस अब प्लेटफार्म नंबर 9 से होगी रवाना

गोरखपुर। गोरखपुर से दिल्ली के रास्ते हिसार तक जाने वाली पूर्वोत्तर रेलवे की अहम ट्रेन गोरखधाम एक्सप्रेस अब प्लेटफॉर्म नंबर नौ से रवाना होगी। सात साल बाद इस ट्रेन की रवानगी का प्लेटफार्म बदला गया है। 22 नवम्बर से यह ट्रेन अस्थायी तौर पर प्लेटफार्म नम्बर-नौ से जा रही थी लेकिन यात्रियों की सुविधाओं और होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इसे स्थायी रूप से प्लेटफार्म नम्बर नौ से चलाने का निर्णय लिया है।

12 जुलाई 2001 को गोरखपुर से नई दिल्ली तक गोरखधाम एक्सप्रेस का संचलन शुरू हुआ था। लोगों की सुविधा के लिए बाद में इसे बढ़ाकर हिसार तक कर दिया गया। गोरखपुर और दिल्ली में इसकी टाइमिंग अच्छी होने की वजह से इसमें रोजाना भीड़ रहती है। भीड़ बढ़ने के साथ ही इसमें बोगियों की संख्या भी बढ़ाई गई। स्टेशन डायरेक्टर राजन कुमार ने बताया कि 2001 से 2012 तक यह ट्रेन प्लेटफार्म नम्बर एक से चलाई जाती रही। रिमॉडलिंग के बाद 2013 से इसे प्लेटफार्म नम्बर दो से कर दिया गया। तब से गोरखधाम प्लेटफार्म नम्बर दो से ही चल रही है।

Exit mobile version