Home गोरखपुर खुशखबरी: शुरू हुआ कौवाबाग अंडरपास, लाखों लोगों को फायदा

खुशखबरी: शुरू हुआ कौवाबाग अंडरपास, लाखों लोगों को फायदा

गोराखपुर। लंबे समय से निर्माणाधीन कौवाबाग अंडरपास आज आम जनता के लिए खोल दिया गया। इस अंडरपास के बन जाने से लाखों लोगों को फायदा होगा। मोहद्दीपुर में लगने वाले जाम से भी निजात मिलने की संभावना है।

आपको बता दें कि शहर के 2 मुख्य अंडरपास जिनमे एक नंदानगर अंडरपास और दूसरा कौवाबाग अंडरपास योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाला प्रोजेक्ट रहा है। जिसमें से नंदानगर अंडरपास पिछले साल शुरू हो गया था। लेकिन कौवाबाग अंडरपास आज शुरू हुआ है।

आपको बता दें कि कौवाबाग अंडर पास रेलवे और उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के सहयोग से बनाया गया है। इस अंडरपास के बन जाने से रेलवे स्टेशन से असुरन की तरफ जाना आसान हो जाएगा। ऐसे में यात्रियों को मोहद्दीपुर फ्लाईओवर या धर्मशाला फ्लाईओवर तक नहीं जाना पड़ेगा।

Exit mobile version