Home उत्तर प्रदेश बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, तीन महीने का ये कोर्स आपको दिलाएगा नौकरी

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, तीन महीने का ये कोर्स आपको दिलाएगा नौकरी

उत्तर प्रदेश के बेरोजग़ारों के लिए एक बड़ी खुशी की खबर सामने आई है. 18 साल से ऊपर सभी उम्र के लिए लखनऊ में एक ऐसा इंस्टिट्यूट खुल गया है जहाँ आपको तीन महीने के सर्टिफिकेट कोर्स को करने के बाद नौकरी भी दी जायेगी.

बीते दिनों कोरोना वायरस के कारण देश में कई लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा. उत्तर प्रदेश के युवाओं को भी इस समस्या से जूझना पडा.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद कई लोगों ने आत्म निर्भर बनने के लिए प्रयास भी किए, लेकिन अभी भी लोगों में स्किल न होने के कारण बेरोजगारी का उन्हें दंश झेलना पड़ रहा है.

लखनऊ स्थित SELECT ASTRO INSTITUTE ने इस बीच एक नया कोर्स बनाया है. जिसमें उसने विद्यार्थियों को या जो रोजगार पाने या करने के इच्छुक हैं उनके लिए 3 महीने का कोर्स बनाया.

इस कोर्स के अंतर्गत ज्योतिष के बारे में, कंप्यूटर के बारे में, अंग्रेजी बोलचाल की भाषा, BPO के क्षेत्र में कैसे काम करें आदि के बारे में पढ़ाया जायेगा.

संस्थान ने 100% जॉब देने को कहा

सेलेक्ट एस्ट्रो इंस्टिट्यूट के फाउंडर आचार्य देव ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि हम छात्र को पढ़ाए साथ ही उसको नौकरी भी दें.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस कोर्स को करने के बाद छात्र को आत्मनिर्भर बनाया जा सके, या आवश्यकता पड़ने पर वह छात्र कहीं भी जा करके नौकरी भी कर सकता है.

आचार्य ने कहा कि हम लोगों को कुछ नया सिखाने की कोशिश करने जा रहे हैं ताकि सिर्फ विद्यार्थी ही नहीं, बल्कि किसी भी उम्र के महिला पुरुष ज्योतिष कॉल सेंटर में काम कर सके या उन्हें स्किल्ड बनाया जा सके.

इस स्किल के बाद विद्यार्थी अपने घर पर भी एस्ट्रो बीपीओ का काम कर सकता है या किसी और संस्थान में जाकर की बीपीओ की नौकरी कर सकता है.

आपको बता दें कि यह संस्थान लखनऊ का पहला ऐसा संस्थान होगा जहाँ ज्योतिष के साथ अंग्रेजी, कंप्यूटर, BPO आदि की पूरी जानकारी दी जायेगी.
अधिक जानकारी के लिए आप 8840180308 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं.

यदि आप सेलेक्ट एस्ट्रो इंस्टिट्यूट में दाख़िला लेना चाहते है तो आपको लखनऊ में परिवर्तन चौक चौराहा के पास, बेगम हज़रत महल पार्क के सामने वाली बिल्डिंग में जाकर एड्मिशन लेना होगा.

Exit mobile version