गुड न्यूज : चिलुआताल बनेगा गोरखपुर का दूसरा नौका विहार, तैयारियां हो गईं शुरू

614

गोरखपुर। पहले रामग़ढ़ ताल के किनारे नौका विहार, फिर राप्ती नदी के किनारे गुरु गोरखनाथ घाट और रामघाट जैसे पर्यटन स्थल बाद गोरखपुर को जल्द एक और तोहफा मिलने वाला है।

Advertisement

वह दिन दूर नहीं जब पूर्वांचल के लोगों को रामगढ़ताल की तरह ही चिलुआताल के किनारे भी पर्यटन का लुत्फ मिलेगा। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में और जल निगम के सहयोग से पर्यटन विभाग ने इसके सुंदरीकरण की योजना को अंतिम रूप दे दिया है।

सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से इस बाबत 52.36 करोड़ रुपये का संशोधित प्रस्ताव पर्यटन निदेशालय को भेजा जा चुका है। विभाग को अब शासन के अगले निर्देश का इंतजार है।

जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में पर्यटन विभाग ने तैयार की सुंदरीकरण की योजना

बौद्धिस्ट सर्किट के रास्ते में होने के चलते पर्यटन की दृष्टि से चिलुआताल की उपयोगिता को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समझा और जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग को इसके सुंदरीकरण की योजना बनाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रथमेश कुमार, जल निगम के परियोजना प्रबंधक रतनसेन सिंह और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रवींद्र कुमार मिश्र ने मौके का कई बार निरीक्षण कर वहां पर्यटन विकास की संभावना पर मंथन किया।