बदला बदला नजर आएगा गोलघर काली मंदिर चौराहा, हो रही तैयारी

873

गोरखपुर। जल्द ही आप की गोलघर काली मंदिर चौराहा बदला बदला नजर आएगा, इसकी तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

Advertisement

आएगा बिजली निगम की तरफ से गोरखपुर के गोलघर काली मंदिर चौराहे से लेकर दाएं और बाएं तरफ जाने वाली सड़क के आसपास बिजली के तारों व खंभों को शिफ्ट किया जाएगा।

इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने दस लाख रुपये का बजट दिया है। तार व पोल हटने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू होगा। दोनों तरफ की 250 मीटर लंबी सड़क चौड़ी की जानी है।

गोलघर काली मंदिर के पास चौराहे से दो तरफ सड़क जाती है। एक सड़क धर्मशाला फ्लाईओवर के लिए तो दूसरी पुलिस लाइंस की तरफ निकलती है। यही सड़कें चौड़ी की जानी हैं।

गोलघर काली मंदिर से धर्मशाला फ्लाईओवर की सड़क 120 मीटर लंबाई तक चौड़ी की जाएगी। इसी चौराहे से पुलिस लाइंस की तरफ कार्मल चौराहे तक जाने वाली सड़क 130 मीटर लंबी चौड़ी की जाएगी।

सड़क के दोनों तरफ बीच डिवाइडर से चार-चार मीटर सड़क चौड़ी की जाएगी। बिजली निगम के मुताबिक इन क्षेत्रों से 20 खंभे हटाए जाएंगे।