साधना सिंह बनीं जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी ने जारी किया प्रमाणपत्र
गोरखपुर। साधना सिंह गोरखपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गई हैं। मंगलवार दोपहर बाद तीन बजे नाम वापसी की समयसीमा पूरी होने के बाद डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने साधना सिंह को प्रमाण पत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलते ही भाजपाइयों ने जश्न मनाया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत वीर बहादुर सिंह की बहू और कैंपियरगंज के विधायक फतेह बहादुर सिंह की पत्नी साधना सिंह दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई हैं।
26 जून को दाखिल किया था नामांकन
साधना सिंह ने 26 जून को चार सेट में नामांकन दाखिल किया था। समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी आलोक गुप्ता पर्चा दाखिल नहीं करने पहुंचे थे। इसके बाद सपा ने आनन-फानन जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया लेकिन वह भी नामांकन नहीं दाखिल कर सके।