महराजगंज के जिला सूचना अधिकारी बनाये गये प्रभाकर मणि त्रिपाठी

1095
महराजगंज जिले का सूचना कार्यालय लंबे समय से बिना अधिकारी के संचालित हो रहा था। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा महराजगंज जनपद के लिए जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार प्रभाकर मणि त्रिपाठी महराजगंज के जिला सूचना अधिकारी बनाये गये हैं। अब उम्मीद की जा रही है कि प्रभाकर मणि त्रिपाठी की अगुवाई में जिला सूचना कार्यालय की रंगत लौट आयेगी।
विभागीय जानकारी के अनुसार आखिरी बार जुलाई 2017 में महराजगंज में जिला सूचना अधिकारी की तैनाती हुई और तत्कालीन सूचना अधिकारी के यहां से जाने के बाद यह जनपद जिला सूचना अधिकारी के बिना ही चल रहा है। लंबे समय से जिला सूचना अधिकारी कार्यालय मुखिया विहीन था।
जिला सूचना अधिकारी की तैनाती नहीं होने से सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार बाधित हो रहा था। लेकिन अब जिला सूचना अधिकारी की नियुक्ति के साथ कई समस्याएंम एक साथ खत्म होने की उम्मीद हैं।