Home न्यूज़ दक्षिणांचल में एक और प्रतिभा ने मनवाया लोहा ज्योतिंद्र दुबे बने सहायक...

दक्षिणांचल में एक और प्रतिभा ने मनवाया लोहा ज्योतिंद्र दुबे बने सहायक सांख्यिकी अधिकारी

गोरखपुर। कौड़ीराम ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोहड़ा निवासी ज्योतिंद्र कुमार दूबे का चयन लोक सेवा आयोग ने सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर किया है।जिससे क्षेत्र में खुशी है।
श्री दूबे की प्राथमिक शिक्षा गम्भीरपुर,इंटर की पढ़ाई गगहा से करने के पश्चात बी.एस.सी नेशनल पी.जी कालेज बड़हलगंज तथा एम. एस.सी गोरखपुर विश्वविद्यालय से करने के बाद लम्बे समय से परीक्षाओं की तैयारी में लगे थे
लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में पहली बार में सफल हुए इनका चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर हुआ।
सफलता का श्रेय पिता स्व.महेंद्र दूबे व अपनी माता को दिया।

वैसे शिक्षा जगत में इनका परिवार पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए अच्छा मुकाम हासिल किया है उनके छोटे भाई ललित दुबे सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद को सुशोभित कर रहे हैं
इस उपलब्धि परभाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सबल सिंह,तमेश्वर पाण्डेय,बृहस्पति यादव,पूर्व प्रधान शिवप्रकाश मिश्र, श्यामाचरण द्विवेदी, बृजेश सिंह आदि लोगों प्रसन्नता ब्यक्त किया है।

Exit mobile version