Home न्यूज़ मलीन बस्ती व झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले मासूम बच्चों का चिकित्सकों...

मलीन बस्ती व झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले मासूम बच्चों का चिकित्सकों द्वारा हुआ निशुल्क स्वास्थ्य जांच..

गोरखपुर।

गोरखपुर के हाबर्ट बांध के बगल स्थित मोती जेल मलीन बस्ती के पास रहने वाले गरीब मासूम बच्चों का आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के शुभ अवसर पर “यूथ युटिल वेलफेयर एसोसिएशन(युवा इंडिया)” के तत्वावधान मे सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक “निशुल्क नेत्र व दंत चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया गया।

जहाँ मित्तल आई हॉस्पिटल,बेतियाहाता से डॉ.अमित मित्तल,डॉ.कीर्ति अग्रवाल व ओम डेनटल क्लिनिक,बक्सीपुर से डॉ.मुदित गुप्ता जी द्वारा अक्षर मुहिम पाठशाला मे शिक्षा ग्रहण कर रहे सभी बच्चों का जांच हुआ।

“गोरखपुर लाइव” से बात करते हुए संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार तिवारी ने बताया की लगभग 130 से ज्यादा बच्चों के आँख,दांत व पेट की जांच के साथ बच्चो को स्वास्थ व स्वच्छता के प्रती जागरूक किया गया।जिसके बाद सभी बच्चो मे मिठाई,पूड़ी, सब्जी, हलवा, फल आदि वितरित हुआ।

Exit mobile version