पिंक पेट्रोल वाली बेटियां अब शोहदों को सिखाएंगी सबक, जल्द होगी तैनाती

429

योगी सरकार की पिंक पेट्रोल गोरखपुर की बेटियों का सुरक्षा कवच बनेगी। महिलाओं से बदमिजाजी करने वालों को वर्दी वाली बेटियां सबक सिखाएंगी। शोहदों और अपराधियों को हवालात का रास्‍ता दिखाएंगी। योगी सरकार ने बेटियों की सुरक्षा के लिए राजधानी में पिंक पेट्रोल तैनात कर दी है। जल्द ही गोरखपुर में भी पिंक पेट्रोल की तैनाती की तैयारी है।

Advertisement

शहरी क्षेत्र में  छेड़छाड़ और महिला अपराध पर तत्‍काल कार्रवाई के लिए पिंक पेट्रोल तैनाती की जा रही है। पायलट प्रोजेक्‍ट के तहत राजधानी से इस योजना की शुरुआत हुई है लेकिन जल्द ही गोरखपुर में भी यह दस्ता तैनात होगी। इसके लिए कुछ इलाकों की पहचान भी कर ली गई है। गर्ल्‍स कालेज, महिलाओं से जुड़े संस्‍थान समेत ऐसी जगहों पर इनकी तैनाती की योजना जहां पूर्व में छेड़छाड़ की घटनाए हुई हैं या फिर ऐसी आशंका है। 

महिलाओं की शिकायतों और सुझाव पर भी गश्‍त कराने की योजना है। तैयारी के मुताबिक पिंक पेट्रोल 1090, 112 और इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के साथ नजदीकी थाने से भी सीधे जुड़ी होगी ताकि आवश्‍यकता पड़ने पर तत्‍काल अतिरि‍क्‍त पुलिस बल भेजा जा सके।