तैयार हो जाइए, 2500 बेरोजगारों को मिलेगी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी
गोरखपुर। गोलघर स्थित फूडी वुडी में मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा प्रदेश स्तर के विशाल रोजगार मेले के विषय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सेवायोजन विभाग उत्तर प्रदेश, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार, नेशनल कैरियर सर्विस, और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के समीप मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एनसीआर मेरठ के संयुक्त प्रयासों से प्रदेश स्तर का विशाल रोजगार मेला 8 फरवरी 2020 को आयोजित किया जाएगा।
रोजगार मेले में 80 से अधिक नेशनल एवं मल्टीनेशनल नामचीन कंपनियां शामिल होंगी। रोजगार मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु लगभग 2500 से अधिक रिक्तियां हैं। जिसमें हाई स्कूल, इंटर, सभी डिप्लोमा, आईटीआई, बीटेक, स्नातक, परास्नातक और सभी ग्रेजुएट अभ्यार्थी भाग ले सकेंगे। रोजगार मेला अभ्यार्थियों के लिए पूर्णता नि:शुल्क है।
बेरोजगार अभ्यार्थी बिना किसी शुल्क के रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। गोरखपुर जिले में सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत छात्र रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं और जो छात्र सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत नहीं है, वे छात्र सीधे www.Twithreerut.ac.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर
सकते हैं। या फिर सीधे 8 फरवरी 2020 को मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पहुंचकर भाग ले सकते हैं।