Home क्राइम गगहा थाने से शातिर हथकड़ी सहित फरार, गगहा पुलिस के हाथ पांव...

गगहा थाने से शातिर हथकड़ी सहित फरार, गगहा पुलिस के हाथ पांव फूले

गोरखपुर।गगहा पुलिस के लिए शनिवार का दिन काफी खराब गुजरा, इसका कारण आपको बता दें कि शनिवार को भोर में एक शातिर अपराधी गगहा थाने से गगहा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया .समाचार लिखे जाने तक गगहा पुलिस आरोपी की तलाश में हाथ पांव मार रही थी.लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है . सूत्र के मुताबिक झंगहा थाना क्षेत्र के बौठा गांव का शातिर अपराधी शुक्रवार की रात सोहगौरा में किसी बारात में आया था.बारात में किसी बात को लेकर कुछ लोगों में उसका विवाद हो गया किसी ने विवाद की सूचना १००नम्बर प्रिया सूचना पाकर मौके पर पीआरवी पुलिस पहुंची थी वहीं आरोप है कि उक्त अपराधी पुलिस पर असलहा तान दिया.वही पुलिस ने असलहे सहित आरोपी को गिरफ्तार कर थाने को सुपुर्द किया था, जो मौका देकर शनिवार की सुबह करीब साढे पांच बजे थाने से भाग निकला .इस मामले में एसओ राजू सिंह का कहना है कि पूछताछ के लिए एक थाने लाया गया था . उसके खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है ।

आपको बता दें कि कुछ माह पूर्व भी एक शातिर पुलिस लांकप से आसानी से रफूचक्कर हो गया जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया, लेकिन पुलिस ने किसी तरह उस अपराधी को पकड़ लिया, लेकिन उच्चाधिकारियों ने उस समय तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सहित कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। लेकिन उच्चाधिकारियों ने कारवाई कर मामले को समाप्त कर दिया, कुछ माह पूर्व हुई घटना से सीख नहीं लेते हुए आराम तलबी गगहा पुलिस के हिरासत से आसानी से रफूचक्कर हो कर उनकी कलई खोल दिया।

Exit mobile version