परतावल क्षेत्र के राममनोहर लोहिया महाविधायलय एवं एस एन टी मेमोरियल स्कूल में चोरो ने जमकर लूट पाट मचाया ,चोरो ने स्कूल में लगे एल सी डी व राउटर ,लैपटॉप और नगदी उठा लेगये ।
बताते चले की बीती रात विजली न होने से स्कूल और महाविद्यालय में लगे CCTV कैमरे बंद थे जिसका फायदा उठाकर चोरो ने ताला तोड़कर अलमारी में रखे फाइलों व जरुरी पेपर को पुरे कमरे में विखेर् दिया और नगदी ले गए, प्रबंधक का कहना है की छात्रो की फ़ीस का पैसा था कितना था विभाग के हेड के आने के बाद पता चलेगा।