हाटाबाजार.गगहा थाना क्षेत्र के जानीपुर कौडीराम मार्ग पर स्थित देवकली गांव के समीप सड़क दुघर्टना में तीन लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी गगहा पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप शनिवार की रात करीब आठ बजे सवारी भरकर कौडीराम की तरफ से आ रही डी आई जीप UP53 T1053 और रामनगर चौराहे से अपनी दुकान बन्द कर के मोटरसाइकिल UP53 BB2872 से अपने घर धनौडा जा रहा सिन्टू को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार से आ रही सवारी जीप अनियत्रित होकर बिजली के पोल से टकराते हुए पलट गई। जिससे बाइक सवार भी उसके जद में आ जाने से मौके पर ही बाइक सवार पच्चीस वर्षीय सुधीर ऊर्फ सिन्टु कन्नौजिया पुत्र राम सिंहासन निवासी धनौडा थाना बांसगांव, राकेश यादव पुत्र शेषनाथ यादव निवासी बासीपार गगहा और60वर्षीय बसन्ती देवी पत्नी रामवृक्ष यादव निवासी बासीपार थाना गगहा का मौके पर ही मौत हो गई ।
वही हादसा में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना करीब आठ बजे की है ।स्थानीयो ने हादसा की जानकारी गगहा पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया।